खिताबी हैट-ट्रिक के बाद राफेल नडाल ने की प्रतिद्वंदी की तारीफ
|मैड्रिड
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने फिर क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत दिखाई। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब जीता। इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी की भी जमकर तारीफ की। साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 4 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। इस साल क्ले कोर्ट पर नडाल का प्रदर्शन बहुत प्रभावी रहा है। उन्होंने अब तक 15 मैच जीते हैं और एक भी मैच में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा।
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने फिर क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत दिखाई। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब जीता। इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी की भी जमकर तारीफ की। साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 4 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। इस साल क्ले कोर्ट पर नडाल का प्रदर्शन बहुत प्रभावी रहा है। उन्होंने अब तक 15 मैच जीते हैं और एक भी मैच में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा।
नडाल की खिताबी हैट-ट्रिक
टूर्नमेंट के मेंस सिंगल्स में 78 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल ने थीम को 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीसरे खिताब पर कब्जा किया। वे इससे पहले बार्सिलना ओपन और मोंटे कार्लो मास्टर्स पर कब्जा कर चुके हैं।
टेलीविजन चैनल को दिए एक इंटरव्यू में नडाल ने कहा, ‘सच यह है कि मैं एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खड़ा था, जो अगले 5 या 10 साल में बहुत ही महत्वपूर्ण खिताबों के लिए दावेदारी पेश करेगा। मैं इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं।’ नडाल ने इससे पहले 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates