खाने की यह थाली एक 3D रंगोली है… यकीन न आए तो खबर में जानें सच

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के आरके विकास ने सूरत के एक मॉल में आयोजित वर्कशॉप में एक ऐसी 3डी रंगोली बनाई, जो देखने में खाने की थाली जैसी लग रही थी। यह थाली रंगोली आर्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने 3डी रंगोली के और भी कई शानदार नमूने पेश किए हैं। dainikbhaskar.com आपको दिखा रहा है ऐसी ही कुछ 3डी रंगोलियां जिन्हें देखकर आपको इस कलाकार के हुनर का अंदाजा हो जाएगा।   – छत्तीसगढ़ के किसी भी व्यक्ति की किसी फोटो या पोस्ट को शायद ही इतने लाइक मिले होंगे। – वॉट्सएप और फेसबुक पर थाली रंगोली आर्ट नाम से वायरल हुई फोटो। – फोटो वायरल होने के बाद विकास को देश और दुनिया के कई शहरों से रंगोली प्रोजेक्ट के लिए आ रहे कॉल। – 03 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं फेसबुक पेज पर – 02 हजार से ज्यादा कमेंट और 10 हजार शेयर भी। – 07 घंटे में 10 किलो रंग से सौ स्क्वायर फीट में उकेरी रंगोली।   आगे की स्लाइड्स में देखें 3डी रंगोलियां बनाने वाले आर.के. विकास के कुछ बेमिसाल आर्ट…

bhaskar