ख़त्म हुआ इंतज़ार! आलिया भट्ट और अजय देवगन की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से होगा 2022 का आग़ाज़
|Gangubai Kathiawadi Release Date आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग 2019 में 8 दिसम्बर को शुरू की थी और जनवरी 2021 में फ़िल्म पूरी हो गयी। फ़िल्म की शूटिंग विभिन्न कारणों से बाधित भी हुई। लॉकडाउन और साइक्लोंस के कारण फ़िल्म के सेट बंद रहे।