खराब बैटिंग के कारण CSK को मिली 5वीं हार:कोलकाता 59 गेंदें बाकी रहते जीत गया; नरेन रहे प्लेयर ऑफ द मैच

एमएस धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका। शुक्रवार को टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाए। KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। यह CSK की लगातार 5वीं हार है। कोलकाता से सुनील नरेन ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, फिर 18 ही गेंदों पर 44 रन की तेज पारी भी खेली। टीम से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें मैच अपडेट्स… 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए सुनील नरेन ने बेहद किफायती बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को पवेलियन भेजा। फिर बैटिंग करते हुए नरेन ने महज 18 गेंद पर 5 छक्के लगाकर 44 रन की पारी खेल दी। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच चेन्नई से शिवम दुबे और विजय शंकर ही फाइट दिखाते नजर आए। दोनों टीम के टॉप स्कोरर रहे। शंकर ने 29 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। वहीं दुबे ने 31 रन बनाकर चेन्नई को 100 रन के पार किया। 4. टर्निंग पॉइंट विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी ने चेन्नई को संभाल लिया था। दोनों टीम को 50 के पार पहुंचा चुके थे, तभी 10वें ओवर में चक्रवर्ती ने शंकर को पवेलियन भेज दिया। 59 रन पर तीसरा विकेट गिरा, टीम ने अगले 20 रन बनाने में 6 और विकेट गंवा दिया। शंकर-त्रिपाठी की पार्टनरशिप टूटना CSK के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। 5. नूर अहमद के पास पर्पल कैप चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने 1 विकेट लिया, वे पर्पल कैप हासिल किए हुए हैं। लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अब पॉइंट्स टेबल में छठे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच मोमेंट्स धोनी विवादित फैसले से आउट:शंकर को 2 जीवनदान, कंबोज से डी कॉक का कैच छूटा; रिंकू के सिक्स से कोलकाता जीती शुक्रवार को IPL-18 के 25वें मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने होम ग्राउंड चेपॉक में अपना सबसे कम स्कोर बनाया। विजय शंकर के 2 कैच छूटे। धोनी कंट्रोवर्शियल डिसिजन पर LBW आउट किया। अंशुल कंबोज ने डी कॉक का कैच ड्रॉप किया। रिंकू सिंह के सिक्स से कोलकाता ने मैच अपने नाम किया। पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *