खराब अंपायरिंग क्रिकेट का हिस्सा है: जसप्रीत बुमराह

बेंगलुरु
दूसरे T20 इंटरनैशनल मैच के बाद इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मॉर्गन के खराब अंपायरिंग का मुद्दा उठाने पर भारत के फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह ने इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि दोनों टीमों को खेल के साथ आगे बढ़ना होगा क्योंकि नतीजे हमेशा एक टीम के पक्ष में नहीं होते। बुमराह ने कहा, ‘हम अंपायरों के फैसले पर अधिक ध्यान नहीं देते। कभी-कभी ये फैसले हमारे पक्ष में हाते हैं और कभी उनके पक्ष में। क्रिकेट में ऐसा होता है, इसलिए हमें खेल के साथ आगे बढ़ना होता है।’

इसके अलावा फास्ट बोलिंग में अपने सीनियर पार्टनर आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए इस तेज गेंदबाज ने कहा कि आशीष नेहरा का मार्गदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ कुछ मैच खेले हैं। वर्ल्ड T20 मैच भी खेला। उनका मार्गदर्शन हमेशा मूल्यवान होता है क्योंकि वह काफी इंटरनैशनल मैच खेले हैं और वह अपने अनुभव हमारे साथ साझा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’

डेथ ओवरों में बैक लेंग्थ की बॉल फेंकने के संदर्भ में बुमराह ने कहा कि प्रत्येक मैच में समान लाइन और लेंग्थ के साथ बोलिंग करना सही नहीं होता और विकेट के अनुसार इसमें बदलाव किया जाना चाहिए। पिछले मैच में भारतीय प्लेयर्स की फील्डिंग अच्छी नहीं रही, लेकिन बुमरा ने कहा कि टीम खेल के इस विभाग में सुधार की दिशा में काम कर रही है।

इस उभरते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जब ओस होती है, तो हमेशा मुश्किल होती है। पिछले मैच में काफी ओस थी। बॉल आपकी उम्मीद से अधिक तेज आ रही थी। हवा में उंचे उठे कैच पकड़ना भी मुश्किल था क्योंकि बॉल गीली थी। ऐसा होता है, हम इस पर काम कर रहे हैं।’ बुमराह ने कहा, ‘फील्डिंग यूनिट के रूप में हम वनडे सीरीज में अच्छा कर रहे थे। ऐसा होता है। देखते हैं अगले मैच में क्या होता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times