खतरे से खाली नहीं इन 6 देशों के ऊपर हवाई सफर, जानिए क्यों

इंटरनेशनल डेस्क। मिस्र में रशियन पैसेंजर प्लेन तकनीकी खामी के चलते क्रैश हुआ या मार गिराया गया, इस पर बहस जारी है। वैसे आतंकी संगठन आईएसआईएस के उस दावे से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता, जिसमें उसने प्लेन मार गिराने की बात कही थी। दरअसल, क्रैश होने के पीछे अब किसी 'बाहरी' फैक्टर को भी एक वजह बताया जा रहा है। मतलब, इस हादसे को आतंकवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि मिस्र के शर्म-अल-शेख से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा पैसेंजर प्लेन शनिवार को सिनाई प्रायद्वीप में क्रैश हुआ था। गौरतलब है कि यह इलाका आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है।    एक थ्योरी यह भी इससे पहले प्लेन के हवा में ही कई टुकड़े होने की बात सामने आई थी। ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर की जांच कर रही कमेटी के सूत्रों के मुताबिक, हवा में ही टुकड़े-टुकड़े होने से प्लेन का मलबा दूर-दूर तक फैल गया। इस दावे को इसलिए भी मजबूती मिलती है, क्योंकि सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को क्रैश साइट से लगभग आठ किमी दूर एक लड़की की बॉडी मिली थी। इस हादसे में सभी 224 लोगों की जान चली गई थी।   इन देशों के ऊपर से…

bhaskar