\’क्वांटिको\’ के सेट पर प्रियंका की होली, इन स्टार्स ने भी किया सेलिब्रेशन

मुंबई. होली प्रियंका चोपड़ा के फेवरेट फेस्टिवल्स में से एक हैं। खासकर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ होली खेलना उन्हें बहुत पसंद है, लेकिन अपने अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वो इस बार इंडिया में होली नहीं मना पाई। ऐसे में उन्होंने अपने शो के सेट पर ही होली मनाई, जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। पीसी ने शेयर किया कोलाज…     प्रियंका ने सेट पर होली मनाई और होली की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “Holi Fever on the sets of Quantico! A big thank you to my Quantico family for giving me a home away from home! Quick guess… which one is me??? Happy Holi everyone!”   दूसरे बॉलीवुड स्टार्स ने भी मनाई होली… प्रियंका के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन और शाहरुख खान जैसे सेलेब्स ने भी होली सेलिब्रेशन की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर कीं और स्पेशल मैसेज भी दिए।   आगे की स्लाइड्स में देखिए बाकी स्टार्स ने कैसे मनाई होली…

bhaskar