क्लाइमेट ऐक्शन प्लान पेश करेगा भारत
| भारत गुरुवार को पोस्ट 2020 क्लाइमेट ऐक्शन प्लान सबमिट करेगा। इस प्लान में जिक्र है कि भारत क्लाइमेट चेंज के खतरों को लेकर देश क्या राय रखता है व क्या योजनाएं हैं। भारत इस प्लान गांधी जयंती को मौके पर करेगा। क्लीन इंडिया के साथ ग्रीन इंडिया को लेकर किस तरह तालमेल बैठाया जाएगा, यह गांधी जयंती पर सरकार बताएगी। यूएन के सभी 196 सदस्य देश इस मसले पर अपनी रिपोर्ट 1 अक्टूबर तक सौंप देंगे। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सभी देशों को विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु के प्रभावों पर भी गंभीर होने की जरूरत है।
बर्लिन
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।