क्रैश के बाद PAK एयरलाइंस की पहली फ्लाइट: रनवे पर दी बकरे की कुर्बानी; ट्विटर यूजर्स बोले-ये काले जादू की काट

इस्लामाबाद.    पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने ATR-42 प्लेन की उड़ान से पहले काले बकरे की कुर्बानी दी। लोकल मीडिया के मुताबिक हाल में हुए हादसे के बाद पहली उड़ान की सेफ्टी के लिए ऐसा किया गया। इसे लेकर सोशल मीडिया में यूजर्स ने पीआईए का मजाक उड़ाया है। लिखा, "ये काले जादू से निपटने का तरीका है।" पाकिस्तान डिफेंस ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "दुनिया को फ्लाइट सेफ्टी में सुधार का तरीका पीआईए से सीखना चाहिए।" बता दें कि 7 दिसंबर को एक विमान हादसे में 47 लोगों की मौत होने के बाद पीआईए ने अपने सभी नौ एटीआर प्लेन की उड़ान रोक दी थी। प्लेन के पास रनवे पर ही बकरे की कुर्बानी…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीआई के एक ऑफिशियल ने बताया कि काले बकरे की कुर्बानी रविवार को बेनजीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दी गई। – ATR-42 प्लेन के पास रनवे पर ही स्टाफ ने काले बकरे की कुर्बानी दी। इसके बाद ही प्लेन ने मुल्तान के लिए उड़ान भरी।   – ATR-42 प्लेन (PK-681) ने इस्लामाबाद से शाम को 6.40 बजे मुल्तान के लिए उड़ान भरी और तय शेड्यूल के तहत रात 9.45 बजे राजधानी लौट आया। – ऑफिशियल के मुताबिक,…

bhaskar