क्रूज पर कोरोना का अटैक, 2 हजार में से 66 यात्री पाजिटिव, गोवा से वापस मुंबई भेजा गया
|गोवा में कार्डेलिया क्रूज में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ यहां 66 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों की बड़ी संख्या मिलने के बाद क्रूज को वापस मुंबई भेज दिया गया है। क्रूज में 2 हजार यात्री सफर कर रहे हैं।