क्या है सौगात-ए-मोदी योजना, ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को भाजपा देगी तोहफा; किट में क्या-क्या मिलेगा?
|रमजान के मौके पर भाजपा ने बड़ी पहल की है। पार्टी ने देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों से जोड़ने का अभियान तैयार किया है। ईद पर मस्जिदों के माध्यम से जरूरतमंद मुस्लिमों को सौगात-ए-मोदी किट दी जाएगी। अभियान की शुरुआत आज यानी मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से होगी। सूत्रों के मुताबिक एक किट की कीमत 500 से 600 रुपये तक है।