क्या सीजफायर उल्लंघन, घुसपैठ और टेरर बोट ही है शरीफ का के-प्लान?

(फाइल फोटोः नवाज शरीफ) नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं। नवाज शरीफ के सत्ता संभालने के बाद इन घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। आतंकी घुसपैठ हुई है और कश्मीर में हमले भी। गुजरात के समंदर से 26/11 मुंबई हमला दोहराने की कोशिश भी हुई। इन घटनाओं से एक बार फिर नवाज शरीफ के उस K प्लान पर ध्यान जाने लगा है, जो उनके सत्ता संभालने के साथ ही सामने आया था।   2013 में ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने शरीफ के इस नापाक प्लान को उजागर किया था। इसके बाद भारत सरकार ने भी सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के आदेश दे दिए थे। हालांकि मौजूदा स्थिति में शरीफ का 'के प्लान' सफल होता नहीं दिख रहा है।  दरअसल, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते ही नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को डील करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अलग से कश्मीर सेल बनाया। कश्मीर मुद्दे को लगातार उठाने का जिम्मा इसी विशेष सेल को दी गई है। सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री कार्यालय में बना कश्मीर सेल इस नई रणनीति के हर कदम को तय करेगा, सीधे प्रधानमंत्री को ही रिपोर्ट करेगा।…

bhaskar