क्या मोदी को गवाह के तौर पर बुलाएं: मानहानि केस में जेठमलानी ने जेटली से पूछा

नई दिल्ली.   अरुण जेटली के डीडीसीए मानहानि केस में सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे सीनियर वकील राम जेठमलानी ने फाइनेंस मिनिस्टर से कई तल्ख सवाल पूछे। जेठमलानी ने जेटली से पूछा- ''क्या आपने नरेंद्र मोदी से सलाह लेने के बाद केस फाइल किया? क्या चाहते हैं कि आपके बचाव में मोदी को गवाह के तौर पर बुलाया जाए?'' कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। अगली सुनवाई 17 मई को होगी। बता दें कि डीडीसीए में कथित घोटाले को लेकर केजरीवाल और आप नेताओं ने जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जेटली ने 10 करोड़ की सिविल मानहानि का केस फाइल किया। ऐसे चला सवाल-जवाब का दौर…   – जेठमलानी ने पूछा- ''आप कैबिनेट मिनिस्टर बनाए गए। इसलिए पीएम आपके कैरेक्टर को अच्छी तरह जानने वाले गवाह हो सकते हैं? क्या आप उन्हें यहां बुलाना चाहते हैं?'' – जेटली के वकील राजीव नायर और संदीप सेठी ने इसका विरोध किया। रजिस्ट्रार ने इस सवाल को भी खारिज कर दिया। क्योंकि जेटली ने अपने गवाहों की लिस्ट कोर्ट को दी है। – जेटली ने कहा कि पीएम ने कभी इस बारे में कुछ नहीं…

bhaskar