क्या इस \’कैराना\’ को जानते हैं आप, यहां से निकली है संगीत की महान परंपरा

नई दिल्ली/लखनऊ. इन दिनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना की काफी चर्चा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दावा किया है कि यहां से भारी संख्या में हिंदुओं ने पलायन किया है। उल्लेखनीय है कि कैराना में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। इसे इस तरह पेश करने की कोशिश की गई मानो हिंदुओं ने किसी भय की वजह से वहां से पलायन किया हो। जबकि जांच और सर्वे से यह बात गलत साबित हुई है, फिर भी माना जा रहा है कि इस चर्चा से बीजेपी ने अगले वर्ष होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने के लिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। क्या है कैराना की असली पहचान…   बहरहाल, ज्यादा लोगों को नहीं पता है कि कैराना की असल पहचान क्या है। कैराना में उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक महान, सबसे सुरीली और सबसे व्यापक परंपरा का जन्म हुआ था। किराना घराना कही जाने वाली इस विरासत के महान गायक उस्ताद अब्दुल करीम खां और उनके छोटे भाई उस्ताद अब्दुल वहीद खां थे। दूसरी तरफ, अब्दुल वहीद खां के राग दरबारी के शिल्प का उस्ताद अमीर खां पर इस क़दर असर रहा कि वे…

bhaskar