क्या आप भी HAPPY NEW YEAR पर करते हैं ये 17 MISTAKES?
|यूटिलिटी डेस्क। नए साल के जश्न में युवा अक्सर ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसके लिए कई बार वो कानून की नजर में दोषी हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ये भूल सेहत के लिए रिस्की होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी आपको इफेक्ट कर सकती है। इसलिए भोपाल के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर में सीनियर फिजिशियन डॉ. रतन वैश्य और भोपाल के एएसपी ट्रैफिक समीर यादव कहते हैं कि नए साल की खुशी मनाएं, लेकिन जोश में ऐसा कुछ न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। dainikbhaskar.com आपको बता रहा है कुछ ऐसे ही प्वाइंट्स जहां यंगस्टर्स अक्सर गलती कर बैठते हैं। लेट लाइट म्यूजिक सुनने की गलती न करें। ऐसे ही टिप्स अगली स्लाइड्स में… Must Read शादी करने से पहले लड़के-लड़कियां जान लें ये 10 सबसे जरूरी बातें