क्या आप भी पीते हैं सिगरेट, तो आज से ही अपनाएं ये 12 TIPS

यूटिलिटी डेस्क। आप स्मोकिंग करने के आदी हैं तो जान लें कि यह आदत समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने का कारण बन सकती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट निक्की बावा कहती हैं कि इसमें मौजूद निकोटिन से त्वचा की कसावट बनाए रखने वाला कॉलेजन ब्रेक होता है और झुर्रियां आने लगती हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ होम टिप्स अपनाकर इस प्रॉब्लम को कंट्रोल कर सकते हैं। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफुल टिप्स।   धूप में सनस्क्रीन लगाकर जाएं तो चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ेगी। जानें ऐसे ही टिप्स अगली स्लाइड्स में…   ऐसी ही काम की खबरों के लिए क्लिक करें हमारा यूटिलिटी सेक्शन

bhaskar