क्या आपने देखा है सनी लियोनी का यह Latest Photoshoot
|मुंबई. सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के साथ एक फोटोशूट कराया है। एक फैशन मैगजीन के लिए कराए गए इस फोटोशूट के कवर को 'स्मैशिंग द फॉर्मूला सनी लियोनी' टाइटल दिया गया है। फोटोज में सनी और डेनियल की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। कुछ फोटोज में सनी कराटे करती दिख रही हैं। बता दें कि सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर चर्चा में हैं। जैसमिन डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने लीड रोल प्ले किया है। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं इस फोटोशूट की झलक…