क्या आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ऐक्टिव है?
|हो सकती है कार्रवाई महाराष्ट्र में कुछ एंप्लॉयर्स पर यूएएन सक्रिय न कराने की वजह से कार्रवाई भी की गई है। हालांकि, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हम चाहते हैं कि एंप्लॉयर्स पर ज्यादा जोर न डाला जाए, हमें उम्मीद है कि अगले 3-6 महीनों में महाराष्ट्र में सभी अकाउंट सक्रिय हो जाएंगे। एंप्लॉयर्स द्वारा बचे हुए अकाउंट्स को लेकर तरह-तरह के कारण बताए जा रहे हैं जैसे कि हेड ऑफिस से साइट के बीच संवाद में कमी, कुछ के द्वारा कर्मचारी द्वारा नौकरी छोड़ने, कुछ तो कर्मचारी के पास मोबाइल नंबर ही न होने का तर्क दे रहे हैं। हालांकि, इन तर्कों से वे बच नहीं पाएंगे, सभी का यूएएन सक्रिय होना ही चाहिए।
बांद्रा रीजन सबसे पीछे यूएएन ऐक्टिवेट करने के मामले में महाराष्ट्र में बांद्रा रीजन सबसे पीछे हैं। सिर्फ बांद्रा रीजन (अंधेरी से दक्षिण मुंबई तक) में ही 14 लाख से ज्यादा सदस्यों ने अभी तक इसे सक्रिय नहीं कराया है। वहीं, सबसे कम 33,496 अकोला क्षेत्र के हैं। ईपीएफओ के पीआरओ अविनाश ठाकुर कहते हैं कि हम यूएएन सक्रिय कराने के लिए तत्पर हैं। उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी सदस्यों के अकाउंट सक्रिय करा देंगे। हम एंप्लॉयर्स के संपर्क में हैं।
क्यों है जरूरी
ईपीएफओ अकाउंट से यूएएन सक्रिय करना ईपीएफओ के सदस्य के लिए जरूरी एवं फायदेमंद है। इस प्रक्रिया के तहत हर सदस्य को अपना यूएएन का नंबर प्राप्त हो जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान सदस्य का मोबाइल नंबर समेत केवायसी (नो योर कस्टमर्स) के डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं।
ये हैं फायदे
यूएएन नंबर सक्रिय हो जाने के बाद आपको आपके एंप्लॉयर द्वारा हर महीने जमा होने वाले योगदान का एसएमएस प्राप्त होगा।
आप ऑनलाइन जाकर पासबुक भी डाउनलोड कर सकते हैं। यानी, आपके अकाउंट का बैलेंस हमेशा जान सकेंगे।
आपको अपना पैसा निकालने के लिए एंप्लॉयर के पास नहीं जाना होगा। सदस्य सीधे ईपीएफओ में अकाउंट में पैसा प्राप्त करने के लिए क्लेम कर पाएंगे।
एक जगह से दूसरी जगह पर नौकरी शिफ्ट करने पर भी लोगों को केवल अपना यूएएन नंबर बताना होगा। नई कंपनी उस नंबर को आपके अकाउंट के साथ जोड़ देगी।
कैसे करें सक्रिय
आप अपने एंप्लॉयर के पास यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। सारे सदस्यों का यूएएन नंबर एंप्लॉयर्स को दिया जा चुका है। फिर, उस नंबर और मोबाइल नंबर के सहारे आप ऑनलाइन जाकर अपना यूएएन सक्रिय करा सकते हैं। वैसे ईपीएफओ ने इसकी जिम्मेदारी एंप्लॉयर पर डाली है लेकिन कर्मचारी भी इसे सक्रिय कराने के लिए बोल सकते हैं।
यदि एंप्लॉयर के पास आपके डॉक्यूमेंट न हों तो उन्हें मुहैया कराएं। इसमें आधार कार्ड भी लगेगा हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है।
पहली बार यूएएन सक्रिय करने के लिए एंप्लॉयर को केवायसी डॉक्यूमेंट ईपीएफओ के पास भेजने होते है, भविष्य में लोग खुद भी अपने डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोग 1800118005 पर संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business