कौन होगा टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान? इन 2 दिग्गजों के नाम ले पूर्व विकेटकीपर ने छेड़ दी बड़ी बहस
|रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के अगले कप्तान की खोज शुरू हो गई है। श्रीलंका दौरे पर टीम को नया टी20 कप्तान मिल जाएगा। इससे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने दो खिलाड़ियों को अगले कप्तान के रूप में प्रबल दावेदार बताया है।