कौन सा विदेश?
|दुर्गापूजा नजदीक आ रही है और बात शुरू करते हैं पश्चिम बंगाल से। ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से संबंधित 64 फाइलें उजागर कर दी हैं। पहला संकेत यही है कि नेताजी की मृत्यु विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी और नेहरू सरकार उनकी जासूसी कराती रही थी। लेकिन वेंकैया नायडू ने कहा है कि विदेशों से संबंध खराब न होने का ध्यान रखना पड़ेगा। कौन सा विदेश? रूस, ब्रिटेन या जापान? क्या होगी मोदी सरकार की रणनीति? देखते चलिए। अभी एक महीना लगेगा। तीर तुम्हारा, निशाना हमारा ! दुर्गा पूजा पर एक और बात। बिहार चुनाव के पांच चरण दुर्गा पूजा से लेकर दशहरे तक पड़ रहे हैं। सारे नेता हर पंडाल पर नजर आएंगे। जीतनराम मांझी का कहना है यह बीजेपी पर निर्भर करेगा कि वह मुझे रावण वध के लिए ब्रह्मास्त्र देगी या आग्नेयास्त्र। सवाल अच्छा है। पूजा सीजन तक परेशानी! पश्चिम बंगाल के सारदा चिटफंड घोटाले में मंत्री रहे मदन मित्रा पहले ही जेल में हैं और अब सीबीआई ने एक रमेश गांधी को गिरफ्तार किया है। एक प्रोडक्शन हाउस के एमडी थे, और सारदा ग्रुप के सुदीप्त सेन से जुड़े हुए…