कौन थी रोल्स रॉयस खरीदने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस, पहली सैलरी थी महज 1200 रुपये
|हिंदी सिनेमा में मधुबाला और नरगिस जैसी दिग्गज अदाकाराओं के बारे में खूब बात होती है। मगर इस इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं शुरुआत तो शानदार की लेकिन अचानक कहीं गायब हो गईं। आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सादगी के उस जमाने में बोल्ड किरदारों को चूज किया और लग्जरी कार खरीदने वाली पहली अभिनेत्री बन गईं।