‘कोहली के बयान पर सफाई देकर चेतन शर्मा ने आग में घी डाल दिया, फिर पैदा हो सकता है टकराव’
|आकाश चोपड़ा ने कहा कि अब आग में थोड़ा और ईंधन डाला गया है जो पहले से ही थी। चेतन शर्मा का बयान बोर्ड का ही बयान है क्योंकि वो चीफ सेलेक्टर हैं। चेतन ने कहा था कि हम सभी ने कोहली को कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था।