कोहली एंड कंपनी की सालाना सैलरी बढ़कर होगी 12 करोड़
|बीते कई सालों से बीसीसीआई दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है। इसके बावजूद अभी तक उसके खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा वेतन नहीं मिलता है। लेकिन सूत्रों की अगर मानें, तो अब जल्दी ही इसके क्रिकेटर्स भी दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में शुमार होंगे। विराट कोहली और उनकी टीम के साथियों की सैलरी अब दुनिया के दूसरे क्रिकेटर्स से अधिक होगी। माना जा रहा है कि भारत के टॉप प्लेयर्स अब कम से कम ऑस्ट्रेलियाई या ब्रिटिश खिलाड़ियों जितना वेतन लेंगे। अभी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को वेतन के रूप में सबसे ज्यादा रकम मिलती है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में अपॉइंट प्रशासनिक समिति (CoA)ने कैप्टन विराट कोहली, पूर्व कैप्टन एम. एस. धोनी और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस मसले पर बात की थी। इस चर्चा के तहत बोर्ड में ग्रेड A में आने वाले खिलाड़ी करीब 12 करोड़ सालाना, जिसमें कप्तान की सैलरी और अधिक होगी। ग्रेड B में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी 8 करोड़ सालाना, वहीं ग्रेड C की श्रेणी में आने वाले खिलाड़ी करीब 4 करोड़ सालाना सैलरी कमाएंगे। इस लिहाज से भारत के टॉप क्रिकेटर्स की सैलरी में करीब 6 गुना वृद्धि होगी।
बीसीसीआई के साथ क्रिकेटर्स का वर्तमान में जो करार है, उसके तहत भारतीय क्रिकेटर्स (कोहली, पुजारा, अश्विन) जो A ग्रेड में शमिल हैं, उन्हें अभी करीब 2 करोड़ सालाना मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड B के खिलाड़ियों को 1 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलते हैं।
अभी जो भारतीय क्रिकेटर्स को सैलरी मिलती है, उसकी तुलना यदि ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर्स से की जाए, तो यह बेहद कम है। इसकी के चलते भारतीय खिलाड़ी अपनी सैलरी में बढ़ोतरी के लिए बेताब हैं। CoA से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुई इस बैठक में इस बात पर ध्यान दिलाया गया कि ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को वर्तमान में 2 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 12 करोड़ रुपये) और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी करीब इतनी ही रकम बतौर सैलरी मिलती है।
CoA से जुड़े इस सूत्र ने बताया, ‘CoA के साथ हुई यह बैठक करीब 4 घंटे चली थी। इसमें भारत खिलाड़ियों की सैलरी और उन्हें मिलने वाले भत्तों की तुलना ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटिश खिलाड़ियों से की गई थी। इसमें संदेह नहीं कि ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी में बहुत बड़ा अंतर है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।