कोलंबो दुनिया की चौथी सबसे पसंदीदा जगह

कोलंबो
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो विदेशी टूरिस्ट के लिए वर्ल्ड की चौथी सबसे पसंदीदा जगह बन गई है। 2016 मास्टरकार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन्स सिटीज इंडेक्स के मुताबिक, कोलंबो में पिछले साल के मुकाबले इस साल 19.57% ज्यादा विदेशी टूरिस्ट आए।

मास्टरकार्ड की नई लिस्ट में एशिया के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय महत्व को दिखाया है। विश्व के 10 सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में सात एशिया के हैं।

लिस्ट के मुताबिक बैंकॉक दुनिया की सबसे लोकप्रिय जगह है और यहां इस साल 2.1 करोड़ से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट्स के आने का अनुमान है। टॉप चार शहरों में ओसाका में इस साल 24.15 प्रतिशत ज्यादा टूरिस्ट्स के आने की उम्मीद है। वहीं, चीन के चेंग्दू में 20.14%, सऊदी अरब के अबू धाबी में 19.81% और कोलंबो में 19.57% टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News