कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश अग्नि परीक्षा देकर बाहर आया : डॉ एस जयशंकर
|विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि कोरोना महामाही के दौरान सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश था जिसने दूसरे देशों की मदद की थी दवाएं भेजीं चिकित्सा दल भेजे उन लोगों के लिए खाद्य आपूर्ति जारी रखी जिनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था।