कोरोना पॉजिटिव वत्सल सेठ को मिस कर रहीं पत्नी इशिता दत्ता, वीडियो शेयर कर कही ऐसी बात
|अब हाल ही में टारजन द वंडर कार से पहचान बनाने वाले अभिनेता वत्सल सेठ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब उनकी पत्नी इशिता उन्हें मिस कर रही हैं। दरअसल बीते दिन वत्सल सेठ में खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस को दी थी।