कोठारी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में

लीड्स
भारतीय खिलाड़ी सौरव कोठारी ने नॉर्दन स्नूकर सेंटर में चल रही 2017 लाइट टास्क विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोठारी ने सेमीफाइलन में हमवतन सिद्धार्थ पारिख को 7-5 से शिकस्त दिया।
एक अन्य सेमीफाइनल पूर्व विश्व चैंपियन इंग्लैंड के डेव कासियर और भारत के रुपेश शाह के बीच खेला गया। इसमें कासियर ने शाह को 7-4 से मात दी। कोठारी पहली बार विश्व बिलियर्ड्स लिमिटेड द्वारा आयोजित स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News