कोच कुंबले की टीम इंडिया को हिदायत, देर से आने पर लगेगा 50 डॉलर फाइन

नई दिल्ली
वेस्ट इंडीज से आगामी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया कैरेबियाई देश पहुंच चुकी है। टीम इंडिया इस टक्कर से पहले कैरिबियन देश की सुंदरता का जमकर मजा ले रही है, कोच अनिल कुंबले टीम के अनुशासन में किसी तरह की ढील नहीं बरत रहे। कुंबले ने टीम को निर्देश दिया है कि, अगर किसी खिलाड़ी ने टीम को इंतजार कराया तो उसे 50 डॉलर का फाइन भरना पड़ेगा।

हाल ही में कुंबले को टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्ट इंडीज का दौरा कुंबले की पहली परीक्षा होगी। टीम के साथ बेहतर तालमेल के लिए कुंबले ने टीम को आश्वस्त किया है कि टीम के हर खिलाड़ी से बात करने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी उनसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

इतना ही नहीं कुंबले ने टीम के साथ जाने वाली सहयोगी टीम का भी ख्याल रखा है। कुंबले की टीम को हिदायत है कि कोई भी खिलाड़ी अपनी मर्जी से कभी भी मालिश आदि करने के सपोर्ट स्टाफ को जहमत नहीं दे सकता। इस तरह की चीजों के लिए एक निर्धारित कार्यक्रम होगा, जिसके अनुसार ही सभी खिलाड़ियों को चलना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times