कोई क्रिकेटर तो कोई पेंटर, बिना हाथ-पैर के दिव्यांगों को सब करते हैं सैल्यूट

नई दिल्ली. दुनिया में लाखों ऐसे लोग हैं, जिन्हें भगवान ने हाथ-पैर नहीं दिए। लेकिन उनके कारनामों को देखकर अच्छे-अच्छे दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। इनमें से कोई क्रिकेटर है तो कोई पेंटर। वहीं किसी ने अपनी जिद से रेसलिंग में गोल्ड मेडल तक जीता है। अपनी शारीरिक बनावट को मात देकर इन्होंने कभी खुद को कमजोर महसूस नहीं होने दिया। हाथ नहीं फिर भी छक्के लगाता हैं क्रिकेटर…     – जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर आमिर हुसैन लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। यादगार पारी के बाद विराट कोहली ने भी इन्हें याद कर किया था। – आमिर के दोनों हाथ नहीं हैं फिर वे जोरदार सिक्स लगाते हैं। आज 26 साल के हुसैन कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं।  – 8 साल की उम्र में हुसैन के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ, बैट बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से दोनों हाथ काटने पड़े।  – पिता बशीर अहमद ने बेटे को नई जिंदगी देने के लिए सब कुछ बेच दिया। दादी ने उन्हें दिव्यांगों की तरह ही काम करना सिखाया। – हुसैन धीरे-धीरे पैरों से सामान उठाने और होठों से पानी का ग्लास पकड़ने लगे। यहां तक कि…

bhaskar