कॉन्ट्रोवर्सी का जमकर मिला फायदा, 3 दिनों में \’उड़ता पंजाब\’ ने कमाए 34Cr

मुंबई: 17 जून को रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' को कॉन्ट्रोवर्सी का जमकर फायदा मिला है। फिल्म ने शुरूआती 3 दिनों में लगभग 34 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। शाहिद-आलिया और करीना स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन…   – ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श के मुताबिक, "#UdtaPunjab has 5th HIGHEST OPENING WEEKEND of 2016… Fri 10.05 cr, Sat 11.25 cr, Sun 12.50 cr. Total: 33.80 cr. India biz." – उनके अनुसार रविवार को दिल्ली और पंजाब में फिल्म ने जमकर कमाई की। इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया, #UdtaPunjab witnessed GOOD escalation on Sun… Maintained STRONG grip in Punjab and Delhi… Plexes of big cities also BIG contributors… – तीसरे ट्वीट में तरुण ने बताया कि यह साल की 5वीं सबसे ज्यादा वीकेंड पर कमाने वाली फिल्म बन गई है।  – ट्वीट करते हुए तरुण ने लिखा, "Highest OPENING WEEKEND – 2016: #HF3- 53.31 cr, #Fan- 52.35 cr, #Airlift- 44.30 cr, #Baaghi- 38.58 cr, #UdtaPunjab- 33.80 cr"   MOVIE REVIEW: 148 मिनट की 'उड़ता पंजाब' में 80 से ज्यादा गालियां   प्रोड्यूसर्स ने की पार्टी, एक फ्रेम में आने से बचे शाहिद-करीना – फिल्म की सक्सेस के बाद इसके प्रोड्यूसर्स अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना ने रविवार को पार्टी एन्जॉय की। – सोमवार…

bhaskar