कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी में दिल्ली सरकार
|दिल्ली सरकार ने शनिवार को सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को 15 नवंबर तक चिन्हित कर और उनको नियमित करने के प्रस्ताव को तैयार करें। सरकार के इस कदम से 70,000 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की जिंदगी बन सकती है।
विभागों को प्रस्ताव चीफ सेक्रटरी को भेजने कहा गया है। सरकार इस संबंध में एक नीति बनाकर कर इसे कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए प्रस्ताव लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजे जाएंगे और अगर एलजी इसे मंजूरी नहीं देते तो फिर सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी । दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 17,000 गेस्ट टीचर्स काम कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि ऐसा अगले साल होने जा रहे नगरनिगम चुनाव को देख कर किया जा रहा है। कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को नियमित करने का वादा आम आदमी पार्टी ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।