कैराना उपचुनाव: अधिकारियों ने सरकारी विज्ञापनों को हटाना शुरू किया
|मुजफ्फरनगर
चुनाव आयोग की ओर से कैराना लोकसभा उपचुनाव की तारीख घोषित करने के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के अधिकारियों ने कैराना में लगे केंद्र और राज्य सरकारों के विज्ञापनों को हटाना शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग की ओर से कैराना लोकसभा उपचुनाव की तारीख घोषित करने के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के अधिकारियों ने कैराना में लगे केंद्र और राज्य सरकारों के विज्ञापनों को हटाना शुरू कर दिया है।
नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार की अगुवाई वाली अधिकारियों की टीम ने कैराना, उन और थाना भवन कस्बों से केंद्र एवं राज्य सरकारों के विज्ञापनों सहित कई होर्डिंग हटाए। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर ने शुक्रवार को शामली जिले का दौरा कर हालात का जायजा लिया था।
उपचुनाव 28 मई को होने हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन के बाद कैराना सीट खाली होने के कारण ये चुनाव कराए जा रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर