कैंसर से जूझ रहीं हिना ने फैंस को कहा शुक्रिया:बोलीं-फैंस उनकी सलामती की दुआ के लिए रोजा रख रहे, व्रत और हवन कर रहे हैं’
|कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपने फैंस और शुभचिंतकों के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हिना ने बताया कि उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने के लिए रोजा और व्रत रख रहे हैं। हिना ने लिखा, ‘सबसे पहले मैं कहना चाहती हूं कि आप सबसे मुझे बेशुमार प्यार मिल रहा है। आप सबका प्यार देखकर मेरे दिल में भावनाओं का समंदर उमड़ चुका है। आप सबमें से कई लोग मुझे पर्सनली जानते तक नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद आपने मुझे पर प्यार और दुआओं की बौछार की है।’ हिना ने आगे लिखा, ‘मेरे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मैसेजेस की बाढ़ सी आई हुई है। इतने प्यार के लिए भगवान आपका शुक्रिया। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि आप सबको रिप्लाई कर सकूं लेकिन ये काफी मुश्किल और लंबी प्रोसेस है। मैं आप सबका जितना शुक्रिया अदा करूं कम है। आपमें से कुछ लोग मेरे लिए दुआ मांगने के लिए दरगाह गए और रोजा रखा। कुछ लोगों ने मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए व्रत रखा। मेरे लिए हवन, पूजा की।’ हिना ने 28 जून को शेयर की थी पोस्ट हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’ मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ 36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा वो बिग बॉस 11 में भी नजर आई थीं।