कैंब्रिज में फीस वृद्धि का विरोध
|प्रस, नोएडा : सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के पैरंट्स भी फीस बढ़ोतरी के बाद सड़कों पर उतरने लगे हैं। नए सत्र से पहले पहली बार 150 से अधिक पैरंट्स सड़कों पर दिखाई दिए। इस प्रदर्शन में कई स्कूलों के पैरंट्स ने भी हिस्सा लिया। रविवार को हुई इस मीटिंग में बाल भारती, एपीजे, समरविले आदि स्कूलों के पैरंट्स ने हिस्सा लिया। नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 पर ये लोग जुटे और रणनीति बनाई। पैरंट्स के अनुसार विभिन्न स्कूलों ने फीस में 10 से 50 पर्सेंट तक का इजाफा किया है। कैंब्रिज स्कूल ने 47 पर्सेंट फीस बढ़ा दी है।
कैब्रिज स्कूल पैरंट्स असोसिएशन इसके खिलाफ स्कूल मैनेजमेंट के आमने-सामने होगी। असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ए. अरुनचलम के मुताबिक, स्कूल ने न सिर्फ ट्यूशन के साथ ट्रांसपोर्ट फीस भी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि हम सोमवार को स्कूल मैनजमेंट से ग्रुप में बात करने जाएंगे। बात नहीं बनी तो विधायक से लेकर सीएम से मुलाकात करेंगे। असोसिएशन के वाइज प्रेजिडेंट मनोज कटारिया ने कहा कि विभिन्न तरीकों से पैरंट्स की पॉकेट पर दबाव बढ़ाया जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News