केवल भरोसेमंद स्थानों से होगी बिजली उपकरणों की आपूर्ति, मौजूदा नियमों को और सख्त बनाने की तैयारी
|भारत ने कुछ साल पहले दूरसंचार व दूसरे संवेदनशील क्षेत्रों में कल-पुर्जों व उपकरणों की आपूर्ति को लेकर नए नियम लागू कर दिए थे। अब इन नियमों का दायरा बढ़ने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली क्षेत्र में सिर्फ भरोसेमंद स्रोतों से सप्लाई चेन स्थापित करने के मौजूदा नियमों को ज्यादा सख्त बनाने पर विचार किया जा रहा है।