केरल विश्वविद्यालय में माकपा नेता ने दिया भाषण, राज्यपाल बोले- इस मामले पर संज्ञान ले निर्वाचन आयोग; कांग्रेस के महासचिव भाजपा में शामिल
|कुलपति और कुलसचिव द्वारा मना किए जाने के बावजूद कर्मचारी संघ ने माकपा नेता जान ब्रिट्टास का व्याख्यान कराया और अब निर्वाचन आयोग ने इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। राज्यपाल ने कहा इस मुद्दे में निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। विश्वविद्यालय परिसर में प्रचार और भाषण पूरी तरह से प्रतिबंधित है। विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने प्रतिबंध की अवहेलना की है।