केरल में कोरोना बेकाबू, पड़ोसी राज्यों में दहशत, तमिलनाडु और कर्नाटक ने बचाव में उठाए सख्त कदम
|देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41831 नए केस सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31655824 हो गया है। बीते 24 घंटे में महामारी से 541 लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 424351 हो गई है।