केन्‍या: 1.33 करोड़ का इनामी है हमले का मास्टरमाइंड, घरवालों को बनाता है आतंकी

नैरोबी। केन्या की गैरीसा यूनिवर्सिटी में गुरुवार तड़के आतंकियों ने हमला करके 147 ईसाई स्टूडेंट्स को मार डाला, जबकि 80 से ज्यादा घायल हो गए। हमले में मारे गए लोगों के शव शुक्रवार को भी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में पड़े हुए थे। सेंट जॉन एम्बुलेंस सर्विस के कर्मचारी ने बताया कि स्टूडेंट्स  को पीछे से सिर में गोली मारी गई थी। घटना का इतना आतंक है कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स एयरपोर्ट पर इकट्‌ठा हो गए हैं और अपने होमटाऊन जाना चाहते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने भी यहां स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। मोहम्मद कूनो को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सोमालिया में कूनो को अति कट्‌टरवादी व्यक्ति को तौर पर पहचाना जाता है। वह सोमालिया के दक्षिणी जुबालैंड रीजन में आतंकी संगठन अल-शबाब का काम देखता है। अल-शबाब से लड़ने वाले केन्याई सैनिकों और केन्या में नागरिकों पर हुए कई हमलों के पीछे उसका ही हाथ है।   1.33 करोड़ रुपए का इनाम  जानकारी के मुताबिक, कूनो गैरीसा के नजाह स्थित एक मदरसे में हेडमास्टर रह चुका है। वह आदिवासी समुदाय 'कूनो' से आता…

bhaskar