केजरीवाल सरकार ने की PM, आर्मी की तारीफ

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा ने आज एक रेजॉलूशन पास कर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। हालांकि यहां भी बीजेपी और ‘आप’ के तनावपूर्ण रिश्तों की झलक दिखी। ऑरिजिनल रेजॉलूशन में किसी व्यक्ति का नाम नहीं था, लेकिन विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के कहने पर इसमें पीएम और दूसरे केंद्रीय मंत्रियों के नाम जोड़े गए।

रेजॉलूशन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में रखा और इसे सर्वसम्मति से पास किया गया। विधानसभा ने उड़ी आतंकी हमले की भी निंदा की और पाकिस्तान को चेतावनी दी गई कि वह भविष्य में उड़ी जैसी हिमाकत न करे। केजरीवाल ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार, केंद्रीय गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई देते हैं।’

रेजॉलूशन में देश की अखंडता की रक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की गई है और उप महाद्वीप के आम लोगों की परेशानी के लिए जिम्मेदार ‘बदमाश तत्वों’ को अलग-थलग करने की मांग की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi