केजरीवाल ने व्यापम मामले में CBI जांच पर उठाए सवाल
| पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई जांच की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। एक समारोह के दौरान बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आखिर सीबीआई कैसे जांच कर पाएगी वो तो खुद केंद्र के अधीन है।’ पिछले हफ्ते व्यापम मामले में लगातार हो रही मौतों के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर चारों ओर से दबाव बन रहा था। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। गौरतलब है कि 2012 के बाद से व्यापम से जुड़े 30 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। मामले पर शुरू से ही राजनीति चल रही है लेकिन पिछले हफ्ते हुई लगातार तीन मौतों के बाद से इस पर राजनीति गर्म हुई और विपक्ष ने भी शिवराज सिंह को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में केजरीवाल का बयान भी उसी राजनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।