केजरीवाल ने मोदी को किया सल्यूट, की पाक को बेनकाब करने की अपील
|दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सल्यूट किया है। केजरीवाल ने मोदी को संबोधित करते हुए एक विडियो जारी किया है। करीब तीन मिनट के इस विडियो में केजरीवाल ने कहा कि तमाम मतभेदों के बावजूद मैं मोदी जी को सल्यूट करता हूं।
केजरीवाल को हमेशा मोदी की आलोचना के लिए जाना जाता है, लेकिन अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस विडियो में केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे प्रधानमंत्री से सौ मामले पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस मामले में दिखाई गई इच्छाशक्ति के लिए उन्हें सल्यूट करता हूं।’ केजरीवाल ने पाकिस्तान पर गंदी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पाक अब बौखला गया है। केजरीवाल ने भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की।
उन्होंने इंटरनैशनल मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पाकिस्तान इंटरनैशनल पत्रकारों को लेकर सीमा पर जा रहा है और कह रहा है कि देखो सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं। मीडिया रिपोर्ट देखकर मेरा खून खौल गया।’ केजरीवाल ने मोदी से पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि जैसे जमीन पर पाकिस्तान को मजा चखाया है वैसे ही पाकिस्तान के झूठे प्रॉपेगैंडा को बेनकाब करें।’ पाक के झूठ पर यकीन न करने के लिए कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी पूरा देश आपके साथ खड़ा है। हम सब आपके साथ खड़े हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।