केजरीवाल के सामने ‘गिड़गिड़ाए’ थे योगेंद्र यादव!
| आम आदमी पार्टी में पोल-खोल और एक दूसरे को बदनाम करने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को शनिवार को आम आदमी के सभी पदों से हटाए जाने के बाद केजरीवाल के करीबी नेता आशुतोष ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने योगेंद्र को लिखे एक खुले पत्र में उनकी तमाम निजी बातों का जिक्र किया है। आशुतोष ने इस पत्र में दावा किया है कि जब योगेंद्र यादव की सचाई सबके सामने आ गई, तो वह पार्टी से ससम्मान विदाई के लिए अरविंद केजरीवाल के सामने गिड़गिड़ाए थे। आशुतोष ने लिखा कि योगेंद्र यादव ने मीडिया में खबरें प्लांट कराकर पार्टी की छवि खराब करने के का काम किया था। पढ़ें: ‘आप’ का नया रूल, आवाज उठाई तो होंगे ‘आउट’ पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक आशुतोष ने यह भी लिखा कि हालांकि केजरीवाल ने उदारता दिखाते हुए यादव को माफ कर दिया था और फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी। उन्होंने लिखा, ‘अखबारों में कई ऐसी खबरें आने लगी थीं जो पार्टी और अरविंद की छवि को खराब कर रही थीं। शुरुआत में इसे नजरअंदाज किया गया, लेकिन बाद में इसमें यागेंद्र का ही हाथ होने का शक हुआ। आपने इसे हर बार इससे इंकार किया।’ आशुतोष ने कहा, ‘आखिरकार झूठ पकड़ने का फैसला किया गया और एक रिपोर्टर की बातचीत को रिकॉर्ड किया गया, जिसने आपकी भूमिका को स्वीकार किया। आपके पास उसका कोई जवाब नहीं है। असल में आप अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार थे और अरविंद से सम्मानजनक विदाई की गुहार लगाई।’
यह भी पढ़ें: ‘मारपीट होती रही, केजरीवाल खड़े रहे’
आशुतोष ने यह भी आरोप लगाया कि यादव हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। इसीलिए वह केजरीवाल पर उन्हें राज्य का प्रभारी बनाने के लिए दबाव बना रहे थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।