केजरीवाल के ऑड-ईवन को स्वामी ने बताया ‘जालसाजी’
|दिल्ली सरकार द्वारा आनन-फानन में सोमवार से ऑड-ईवन लागू करने के फैसले पर चौतरफा सवाल उठने शुरू हो गए हैं। एक ओर जहां NGT ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए और फटकार लगाई है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केजरीवाल सरकार के इस फॉर्म्युले को ‘जालसाजी’ करार दिया है।
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘ऑड-ईवन नंबर के आधार पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के नाम पर धोखाधड़ी होती है। यह जनता के पैसे से आम आदमी पार्टी के वॉलंटिअर्स की जेबें भरने का साधन है। जे गोपीकृष्णन के पास इससे जुड़ा डेटा है।’
स्मॉग पर केजरीवाल के साथ आया पाकिस्तान
इससे पहले NGT ने शुक्रवार दोपहर को ऑड-ईवन फैसले की समीक्षा के दौरान कहा कि जब तक वह संतुष्ट नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली सरकार ऑड-ईवन को लागू नहीं कर सकती।
स्मॉग: अपनी ही ‘तारीफ’ कर ट्रोल हुए केजरीवाल!
ऑड-ईवन को ‘तमाशा’ बताते हुए ट्राइब्यूनल ने कहा कि ऑड-ईवन का उद्देश्य तारीफ के योग्य है लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है वह गलत है। एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा है कि पहले वह यह साबित करे कि ऑड-ईवन काउंटर प्रॉडक्टिव नहीं है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News