केजरीवाल का डैमेज कंट्रोल: जैन मुनि से मांगी माफी, करवाएंगे दिल्ली विधानसभा में प्रवचन?
|हरियाणा विधानसभा में जैन मुनि तरुण सागर के प्रवचन पर संगीतकार विशाल ददलानी के ट्वीट को लेकर मचा घमासान फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। खबर है कि डैमेज कंट्रोल के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन मुनि से खुद फोन कर माफी मांगी। सोमवार को सत्येंद्र जैन ने चंडीगढ़ जाकर उनसे मुलाकात की और केजरीवाल का संदेश उन्हें दिया। सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर से बात करके जैन मुनि तरुण सागर का प्रवचन असेम्बली में कराया जा सकता है।
NBT को और बेहतर बनाने के लिए सर्वे में हिस्सा लें, यहां क्लिक करें।
डैमेज कंट्रोल के लिए पहुंचे सत्येंद्र जैन, दिया AK का संदेश
इस बीच, विवादित ट्वीट के लिए ददलानी और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला पर केस दर्ज कर लिया गया है। ददलानी के खिलाफ जांच भी शुरू हो गई है। वहीं, मीडिया में ऐसी खबर भी है कि जैन मुनि से अरविंद केजरीवाल ने खुद फोन कर बात की और डडलानी के बयान के लिए अफसोस जताया। केजरीवाल ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि चंडीगढ़ आकर विशाल ददलानी भी अपने बयान के लिए अफसोस जाहिर करेंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन चंडीगढ़ में जैन संत से मुलाकात कर अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचाया। आम आदमी पार्टी के खास चेहरों में से एक विशाल ददलानी की टिप्पणी के बाद पार्टी के लिए असहज स्थिति बन गई थी। उन्होंने जैन मुनि को सीएम अरविंद केजरीवाल का ददलानी के बयान पर खेद का संदेश पहुंचाया और अपनी ओर से क्षमा याचना की।
दिल्ली विधानसभा में हो प्रवचन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुलाकात के बाद कहा कि मुनि तरुण सागार ने ददलानी की गलती के लिए उन्हें माफ कर दिया है। ‘वह बड़े मन के हैं, उन्होंने हमारे आने से पहले ही माफ कर दिया था। हमने सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश उन्हें दिया है कि अरविंद ने घटना पर दुख जताया है। सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली विधानसभा में उनका प्रवचन कराने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का है, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि उनका प्रवचन हो।
मैं ददलानी से नाराज नहीं: जैन मुनि
इस बीच जैन मुनि तरुण सागर ने कहा कि वह विशाल ददलानी से नाराज नहीं हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जैन समुदाय के बारे में की गई टिप्पणी से ऐसा लगता है कि उन्हें जैन धर्म के बारे में और हमारे विश्वास के बारे में कुछ भी पता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘माफी मांगने या माफ करने का प्रश्न ही नहीं है। मैं तो उनसे नाराज ही नहीं हूं।’
I don’t think he knows anything about Jainism or our beliefs: Jain Muni Tarun Sagar on Vishal Dadlani pic.twitter.com/pv1el1wY2W
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016
‘मुझे दिल्ली विधानसभा में प्रवचन के लिए बुलाया गया था’
जैन मुनि तरुण सागर ने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा में उन्हें 15 मार्च को प्रवचन देना था। हालांकि, वह कार्यक्रम आखिरी मौके पर रद्द किया गया। इसके पीछे क्या कारण है, यह मैं नहीं जानता। मुख्यमंत्री और स्पीकर ने मुझे प्रवचन का निमंत्रण दिया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।