केजरीवाल,चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, राज्य में केंद्र सरकार कर रही हस्तक्षेप
|दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह राज्यपालों और उपराज्यपालों के जरिए विपक्षी पार्टी द्वारा शासित राज्यों पर शासन करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम ने तमिलनाडु में राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारियों की बुलाई बैठक का मुद्दा उठाया था। चिदंबरम ने ट्वीट किया था कि तमिलनाडु के सीएम को अपने पद का इस्तेमाल करते हुए जिलाधिकारियों को इस बैठक में शामिल न होने के निर्देश देने चाहिए। इसके बाद आप संयोजक केजरीवाल ने उन्हें रीट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के सीएम जो पद संभाल रहे हैं उस पद का इस्तेमाल करते हुए वह राज्यपाल द्वारा बुलाई बैठक में जिलाधिकारियों को न जाने के निर्देश दें।’
इसके बाद केजरीवाल ने रीट्वीट किया, ‘दिल्ली सहित सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में बीजेपी राज्यपालों और उपराज्यपालों के जरिए प्रत्यक्ष रूप से सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। चुनी हुई सरकार की उपेक्षा करते हुए राज्यपाल और उपराज्यपाल अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं।’
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के लिए इसकी केंद्र और उपराज्यपाल के साथ जंग जारी है। बीते कई मौकों पर दिल्ली सरकार केंद्र पर इसके कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा चुकी है। यहां तक दिल्ली पर शासन की यह लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच चुकी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News