केएल राहुल या विराट कोहली नहीं, हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान को बताया क्रिकेट का ‘बाहुबली’
|हरभजन सिंह ने एमएस धोनी की 11 गेंद पर शानदार 26 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दिलाने के बाद उनकी सराहना की है। हरभजन सिंह ने धोनी को क्रिकेट का बाहुबली बताया। बता दें कि धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 11 गेंद पर 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया था।