केंद्रीय विश्वविद्यालयों के भरे गए 80 फीसद से ज्यादा पद, सालों से पड़े थे खाली; अब तक 6080 शिक्षकों की भर्ती
|केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में शिक्षकों के लंबे समय से खाली पदों को लेकर आलोचना झेल रहे शिक्षा मंत्रालय ने मिशन मोड में चलाए गए अभियान में पदों को भर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए विशेष भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अब तक 6080 शिक्षकों की भर्ती की गई है। जिसमें से 871 एससी वर्ग है जबकि 426 एसटी और 1424 पद ओबीसी वर्ग के है।