केंद्रीय मंत्री खुद ही ऑड-ईवन योजना का पालन करें: अरविंद केजरीवाल
| नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया कि वे 15 अप्रैल से शुरू हो रही ऑड-ईवन के दूसरे चरण के लिए स्वेच्छा से इस योजना का पालन करें। इस बार भी दिल्ली सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया कि वे 15 अप्रैल से शुरू हो रही ऑड-ईवन के दूसरे चरण के लिए स्वेच्छा से इस योजना का पालन करें। इस बार भी दिल्ली सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा है।
केजरीवाल ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्रियों को इस योजना के दायरे से छूट दी गई है, लेकिन मैं उनसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि वे स्वेच्छा से इस योजना का पालन करें, क्योंकि कई जजों ने पहले चरण में स्वेच्छा से इसका पालन किया था।’
बता दें कि ऑड-ईवन के पहले चरण में केंद्रीय मंत्रियों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया था। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बार भी केंद्रीय मंत्रियों को इससे छूट दी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।