कूड़े के ढेर पर दिल्ली, फैल रहीं बीमारियां, लेकिन MCD को परवाह नहीं: सत्येंद्र जैन
|नई दिल्ली
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने एमसीडी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर एलजी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि दिल्ली कूड़े के ढेर पर है, लेकिन एमसीडी को कोई परवाह नहीं है। एमसीडी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही है और बीजेपी शासित एमसीडी ने स्वच्छ भारत अभियान को बुरी तरह से फेल कर दिया है। दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर हैं, बीमारियां फैल रही हैं, लेकिन एमसीडी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। दिल्ली में साफ-सफाई के लिए एमसीडी ही एक एजेंसी है और हालत यह है कि हर जगह कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है।
जैन ने कहा कि एमसीडी केवल लोगों को परेशान कर रही है। एमसीडी लोगों से पैसा बनाने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। एमसीडी ने स्वच्छ भारत अभियान को बुरी तरह फेल कर दिया है और देश की छवि खराब करने के अलावा बीजेपी को एक आईना भी दिखा दिया है।
जैन ने सोमवार को सफाई के मुद्दे पर एलजी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई को लेकर एलजी भी चिंतित हैं और एलजी ने एमसीडी को आदेश दिया है कि कम से कम एक महीने तक तो पूरी दिल्ली में सफाई करें। जैन ने कहा कि कि शहर में मच्छर से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के मद्देनजर एलजी ने एमसीडी को कम से कम एक महीने के लिए सफाई पर ध्यान देने को कहा है। एलजी ने ढलावों को दिन में दो बार साफ करने के निर्देश दिए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।