कुवैत मस्जिद हमला: सऊदी नागरिक निकला सुसाइड बॉम्बर, हमले के दिन ही पहुंचा था कुवैत

दुबई। कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी स्थित शिया मस्जिद पर हमला करने वाला सुसाइड बॉम्बर सऊदी अरब का नागरिक था। ये जानकारी कुवैत के गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है। मंत्रालय ने कूना न्यूज एजेंसी को दिए गए बयान के कहा कि आत्मघाती हमलावर की पहचान फहाद सुलेमान अब्दुलमोहसेन अल-काबा के तौर पर हुई है, जो सऊदी अरब का नागरिक था।    मंत्रालय ने बताया कि काबा कुवैत एयरपोर्ट के जरिए शुक्रवार को ही देश में दाखिल हुआ था और उसी दिन उसने शिया मस्जिद में हमले को अंजाम दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने उस कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके जरिए काबा मस्जिद तक पहुंचा था। साथ ही, हमलवार जिस घर में रूका था, उसके मालिक को भी सुरक्षा अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से हमलावर के बारे में इतनी ही जानकारी दी गई है।   गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कुवैत सिटी स्थित सबसे बड़ी शिया मस्जिद में फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे और 270 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। कुवैत सिटी के पूर्वी हिस्से में अल इमाम अल सादिक शिया मस्जिद में धमाका उस समय में…

bhaskar